Wednesday, December 23, 2015

अध्याय 1 श्लोक 9

अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः ।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ॥ ९ ॥
ऐसे अन्य अनेक वीर भी हैं जो मेरे लिए अपना जीवन त्याग करने के लिए उद्दत हैं. वे विविध प्रकार के हथियारों से सुसज्जित हैं और युद्द्विद्या में निपुण हैं.

**********************************
"अनेक वीर हैं उसकी भी सेना में
दुर्योधन यह अभिमान जता रहा है.
अपने प्राण देने को भी तैयार सब
गुरु को अपने वे ये समझा रहा है.

न कमी है हथियारों की उन सबको
सुसज्जित खड़े हैं रणभूमि में अब
युद्द कला की निपुणता भी अपनी
वे दिखलायेंगे युद्ध शुरू होगा जब."

No comments:

Post a Comment