युधामन्युश्च विक्रान्त उत्तमौजाश्च वीर्यवान् ।
सौभद्रो द्रौपदेयाश्च सर्व एव महारथाः ॥६॥
पराक्रमी युधामन्यु, अत्यंत शक्तिशाली उत्तमौजा, सुभद्रा का पुत्र तथा द्रौपदी के पुत्र-ये सभी महारथी हैं.
***********************************
"एक के बाद एक पराक्रमी नाम
गिनती ख़त्म ही नही थी हो रही
जिधर ही दृष्टि डाले दुर्योधन उसे
दिख जाए शक्तिशाली योद्धा वही
पराक्रमी युधामन्यु, उत्तमौजा
थे महारथी बड़े ही शक्तिशाली
सुभद्रा और द्रौपदी के पाँचों पुत्र
कम नही थे ये भी कहीं से बलशाली "
सौभद्रो द्रौपदेयाश्च सर्व एव महारथाः ॥६॥
पराक्रमी युधामन्यु, अत्यंत शक्तिशाली उत्तमौजा, सुभद्रा का पुत्र तथा द्रौपदी के पुत्र-ये सभी महारथी हैं.
***********************************
"एक के बाद एक पराक्रमी नाम
गिनती ख़त्म ही नही थी हो रही
जिधर ही दृष्टि डाले दुर्योधन उसे
दिख जाए शक्तिशाली योद्धा वही
पराक्रमी युधामन्यु, उत्तमौजा
थे महारथी बड़े ही शक्तिशाली
सुभद्रा और द्रौपदी के पाँचों पुत्र
कम नही थे ये भी कहीं से बलशाली "