Monday, January 9, 2017

अध्याय-9, श्लोक-15

ज्ञानयज्ञेन चाप्यन्ते यजन्तो मामुपासते ।
एकत्वेन पृथक्त्वेन बहुधा विश्वतोमुखम् ॥ १५ ॥
अन्य लोग जो ज्ञान के अनुशीलन द्वारा यज्ञ में लगे रहते हैं, वे भगवान की पूजा उनके अद्वय रूप में, विविध रूपों में तथा विश्व रूप में करते हैं।
*********************************
ज्ञान के अनुशीलन द्वारा कुछ  
लोग यज्ञ कार्य में लगे रहते हैं।
कुछ मुझे एक ही तत्त्व जानकर 
अद्वय रूप में मुझको पूजते हैं।।

अलग-अलग तत्त्व मानकर कुछ 
मनुष्य द्वैतभाव से मुझे भजते हैं।
अनेक विधियाँ हैं पूजा की कुछ   
मेरे विश्व रूप की पूजा करते हैं।।

No comments:

Post a Comment