Tuesday, January 24, 2017

अध्याय-9, श्लोक-24

अहं हि सर्वयज्ञानां भोक्ता च प्रभुरेव च ।
न तु मामभिजानन्ति तत्त्वेनातश्च्यवन्ति ते ॥ २४ ॥
मैं ही समस्त यज्ञों का एकमात्र भोक्ता तथा स्वामी हूँ। अतः जो लोग मेरे वास्तविक दिव्य स्वभाव को नहीं पहचान पाते, वे नीचे गिर जाते हैं।
***********************************
जितने भी यज्ञ किए जाते हैं 
मैं ही उन सबका भोक्ता हूँ।
मैं ही हूँ इस जगत का स्वामी 
मैं ही पालन-पोषण करता हूँ।।

जो लोग मेरे इस वास्तविक 
स्वभाव को नही जान पाते हैं।
कामनाओं जाल में फँसकर 
बारबार पुनर्जन्म को पाते हैं।।

No comments:

Post a Comment