Sunday, December 4, 2016

अध्याय-7, श्लोक-9

पुण्यो गन्धः पृथिव्यां च तेजश्चास्मि विभावसौ ।
जीवनं सर्वभूतेषु तपश्चास्मि तपस्विषु ॥ ९ ॥
मैं ही पृथ्वी की आद्य सुगंध और अग्नि की ऊष्मा हूँ। मैं समस्त जीवों का जीवन तथा तपस्वियों का तप हूँ।
*************************************
पृथ्वी से आती
पवित्र सुगंध मैं।
अग्नि में उपस्थित
ऊष्मा भी मैं।।

समस्त जीवों का
मैं ही जीवन हूँ।
तपस्वियों का मैं
तप साधन हूँ।।

No comments:

Post a Comment