मामुपेत्य पुनर्जन्म दुःखालयमशाश्वतम् ।
नाप्नुवन्ति महात्मानः संसिद्धिं परमां गताः ॥ १५ ॥
नाप्नुवन्ति महात्मानः संसिद्धिं परमां गताः ॥ १५ ॥
मुझे प्राप्त करके महापुरुष, जो भक्तियोगी हैं, कभी भी दुखों से पूर्ण इस अनित्य जगत में नहीं लौटते, क्योंकि उन्हें परम सिद्धि प्राप्त हो चुकी होती है।
*********************************
मुझे प्राप्त कर लेने के बाद इस
मुझे प्राप्त कर लेने के बाद इस
संसार में फिर आना नहीं पड़ता।
दुःख भरे इस क्षणिक जगत में
फिर आ कष्ट उठाना नहीं पड़ता।।
नहीं लौटते मेरे भक्त यहाँ दुबारा
एक़बार जो वे मुझे पा जाते हैं।
परम सिद्धि को प्राप्त करके जो
वे एक़बार मेरे धाम आ जाते हैं।।
No comments:
Post a Comment