Thursday, November 10, 2016

अध्याय-4, श्लोक-42

तस्मादज्ञानसम्भूतं हृत्स्थं ज्ञानासिनात्मनः ।
छित्वैनं संशयं योगमातिष्ठोत्तिष्ठ भारत ॥ ४२ ॥
अतएव तुम्हारे हृदय में अज्ञान के कारण जो संशय उठे हैं उन्हें ज्ञानरूपी शस्त्र से काट डालो। हे भारत! तुम योग से समन्वित होकर खड़े होओ और युद्द करो।
****************************
अज्ञान के कारण तुम्हारे हृदय में 
भाँति-भाँति के संशय उठे हैं जो।
ज्ञान की तलवार पकड़कर उन 
संशयों को तुम आज काट दो।।

ज्ञान से विभूषित होकर अब तुम 
किसी संशय को मन मन न धरो।
योग में स्थित हो खड़े हो जाओ  
हे भरतवंशी! बस तुम युद्ध करो।।

******दिव्य ज्ञान नाम का चौथा अध्याय सम्पूर्ण हुआ*******

No comments:

Post a Comment