बन्धुरात्मात्मनस्तस्य येनात्मैवात्मना जितः ।
अनात्मनस्तु शत्रुत्वे वर्तेतात्मैव शत्रुवत् ॥ ६ ॥
अनात्मनस्तु शत्रुत्वे वर्तेतात्मैव शत्रुवत् ॥ ६ ॥
जिसने मन को जीत लिया है उसके लिए मन सर्वश्रेष्ठ मित्र है, किंतु जो ऐसा नहीं कर पाया उसके लिए मन सबसे बड़ा शत्रु बना रहेगा।
******************************
मन को अपने वश में रखकर
जिसने उसको जीत लिया है।
उसके लिए तो मन से बेहतर
जग में न कोई मित्र हुआ है।।
लेकिन जो मन से हार गया
जिसे मन ने हैं वश में किया।
उसके लिए तो मन से बढ़कर
जग में नहीं कोई शत्रु हुआ।।
No comments:
Post a Comment