श्रीभगवानुवाच
मय्यासक्तमनाः पार्थ योगं युञ्जन्मदाश्रयः।
असंशयं समग्रं मां यथा ज्ञास्यसि तच्छृणु॥ १ ॥
मय्यासक्तमनाः पार्थ योगं युञ्जन्मदाश्रयः।
असंशयं समग्रं मां यथा ज्ञास्यसि तच्छृणु॥ १ ॥
श्रीभगवान ने कहा-हे पृथापुत्र! अब सुनो कि तुम किस तरह मेरी भावना से पूर्ण होकर और मन को मुझमें आसक्त करके योगाभ्यास करते हुए मुझे पूर्णतया संशयरहित जान सकते हो।
*************************************
भगवान ने कहा कि हे पृथापुत्र
अब सुनो उस योग के विषय में।
जिस योग का अभ्यास कर तुम
फिर रहोगे न किसी संशय में।।
मुझमें मन अपना लगाकर तुम
जब उस योग पथ पर चलोगे।
मेरी शरण को अपनाकर तुम
मुझे पूरी तरह से जान सकोगे।।
No comments:
Post a Comment