Sunday, November 27, 2016

अध्याय-6, श्लोक-36

असंयतात्मना योगो दुष्प्राप इति मे मतिः ।
वश्यात्मना तु यतता शक्योऽवाप्तुमुपायतः ॥ ३६ ॥
जिसका मन उच्छृंखल है उसके लिए आत्म-साक्षात्कार कठिन कार्य होता है, किंतु जिसका मन संयमित है और जो समुचित उपाय करता है उसकी सफलता ध्रुव है। ऐसा मेरा मत है।
***************************************
जो मनुष्य अपने मन को 
वश में नहीं कर पाता है।
वह आत्म-साक्षात्कार से 
फिर वंचित रह जाता है।।

लेकिन जो मन को वश में 
करने का प्रयास करता है।
मेरे विचार से परमात्मा को 
वह मनुष्य सहज पाता है।।

No comments:

Post a Comment