Monday, October 10, 2016

अध्याय-2, श्लोक-25

अव्यक्तोऽयमचिन्त्योऽयमविकार्योऽयमुच्यते ।
तस्मादेवं विदित्वैनं नानुशोचितुमर्हसि॥ २५ ॥
यह आत्मा अव्यक्त, अकल्पनीय तथा अपरिवर्तनीय कहा जाता है। यह जानकर तुम्हें शरीर के लिए शोक नही करना चाहिए।
**************************************************************
खुली आँखों से नही दिखता 
सूक्ष्मता कल्पना से भी परे है।
शरीर की तरह परिवर्तित न हो 
न ही इसे दुःख-व्याधि धरे है।।

आत्मा के विषय में ये सारी बातें 
हमें हमारे अमल शास्त्र बताते हैं।
जो समझ लेते हैं शास्त्रों की बातें 
वे शरीर हेतु शोक नही मनाते हैं।।

No comments:

Post a Comment