Tuesday, October 18, 2016

अध्याय-2, श्लोक-69

या निशा सर्वभूतानां तस्यां जागर्ति संयमी ।
यस्यां जाग्रति भूतानि सा निशा पश्यतो मुनेः ॥ ६९ ॥
जो सब जीवों के लिए रात्रि है, वह आत्मसंयमी के जागने का समय है और जो समस्त जीवों के जागने का समय है वह आत्मनिरीक्षक मुनि के लिए रात्रि है।
********************************************
रात के समय जब सारा संसार 
स्वप्न लोक में समाया रहता है।
आत्म संयमी मनुष्य उस समय  
आत्म-साक्षात्कार हेतु जगता है।।

सांसारिक काम में लगने को जब 
समस्त प्राणी नींद से जगता है।
वह समय स्थिर प्रज्ञ मुनि को तो 
रात्रि के समान अँधेरा लगता है।।

No comments:

Post a Comment