अव्यक्तादीनि भूतानि व्यक्तमध्यानि भारत ।
अव्यक्तनिधनान्येव तत्र का परिदेवना ॥ २८॥
अव्यक्तनिधनान्येव तत्र का परिदेवना ॥ २८॥
सारे जीव प्रारम्भ में अव्यक्त रहते हैं, मध्य अवस्था में व्यक्त होते हैं और विनष्ट होने पर पुनः अव्यक्त हो जाते हैं। अतः शोक करने की क्या आवश्यकता है?
************************************************************
जब तक न होता जन्म जीव का
तब तक तो वह नही दिखता है।
मृत्यु जब वरण कर लेती उसे
तब फिर वह छुप ही जाता है।।
बीच की थोड़ी-सी जो है अवधि
बस उसमें ही जीव प्रकट होता है।
हे भरतवंशी! फिर ऐसी स्थिति में
शोक की क्या आवश्यकता है।।
No comments:
Post a Comment