Monday, October 17, 2016

अध्याय-2, श्लोक-53

श्रुतिविप्रतिपन्ना ते यदा स्थास्यति निश्चला ।
समाधावचला बुद्धिस्तदा योगमवाप्स्यसि ॥ ५३ ॥
जब तुम्हारा मन वेदों की अलंकारमयी भाषा से विचलित न हो और वह आत्म-साक्षात्कार की समाधि में स्थिर हो जाए, तब तुम्हें दिव्य चेतना प्राप्त हो जाएगी।
*************************************
वेदों के कर्म-विधान का ज्ञान जब 
मन को और विचलित न कर पाए।
भटकन के प्रभवित हुए बिना जब 
बुद्धि शांत भाव में स्थित हो जाए।।

मन व बुद्धि के इस सुंदर सुयोग में 
आत्म साक्षात्कार सम्भव हो पाता है।
फिर आती है जीवन में  परम स्थिति 
जब मानव परमात्मा का हो जाता है।।

No comments:

Post a Comment