उत्सन्नकुलधर्माणां मनुष्याणां जनार्दन ।
नरकेऽनियतं वासो भवतीत्यनुशुश्रुम ॥ ४३ ॥
नरकेऽनियतं वासो भवतीत्यनुशुश्रुम ॥ ४३ ॥
हे प्रजापालक कृष्ण! मैंने गुरु-परम्परा से सुना है कि जो लोग कुल-धर्म का विनाश करते हैं, वे सदैव नरक में वास करते हैं।
******************************************************************************
हे प्रजापालक कृष्ण! यह मेरी नही
हमारे गुरुओं की रही है ऐसी मति।
किसी भी परिस्थिति में हो न पाए
कुल के धर्म व संस्कारों की क्षति।।
वरना जो बनता है कारण कुल के
धर्म और संस्कारों के विनाश का।
उसको तो मिलना है निश्चित दंड
नरक के घोर कष्टमय वास का।।
No comments:
Post a Comment