Monday, October 3, 2016

अध्याय-1,श्लोक-46

संजय उवाच
एवमुक्त्वार्जुनः सङ्‍ख्ये रथोपस्थ उपाविशत्‌ ।
विसृज्य सशरं चापं शोकसंविग्नमानसः ॥ ४६ ॥
संजय ने कहा-युद्धभूमि में इसप्रकार कह कर अर्जुन ने अपना धनुष तथा बाण एक ओर रख दिया और शोकसंतप्त चित्त से रथ के आसन पर बैठ गया।
****************************************
बता रहे हैं धृतराष्ट्र से सब संजय 
जो भी रण में  है अभी हो रहा।
कैसे युद्धभूमि के मध्य में आकर 
अर्जुन ने कृष्ण से क्या-क्या कहा।।

रखे अर्जुन ने धनुष-बाण किनारे 
युद्ध न करने के तर्क समाप्त कर।
शोक से विह्वल हृदय था उनका 
बैठ गए अब वे रथ के आसन पर।।

No comments:

Post a Comment